हिमाचल में पांच और संक्रमितों की मौत, 261 नए मामले आए सामने

हिमाचल में पांच और संक्रमितों की मौत, 261 नए मामले आए सामने
X
Corona Live Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 22059 तक पहुंच गया है। इनमें 2880 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 18838 रिकवर हो चुके हैं।

Corona Live Update: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 22059 तक पहुंच गया है। इनमें 2880 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 18838 रिकवर हो चुके हैं। वहीं शनिवार को प्रदेश में कोरोना से पांच संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि कोविड के 261 नए मामले आए। नेरचौक में पुराना मंडी के रहने वाले कोविड पीडि़त 52 वर्षीय व्यक्ति व कुल्लू के भुंतर के 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।

इसके अलावा टांडा में 77 वर्षीय पॉजिटिव व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उधर, देर शाम सोलन के 76 वर्षीय बुजुर्ग और मंडी की 80 साल की संक्रमित महिला भी कोरोना को हरा नहीं पाईं। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 312 तक पहुंच गया है। इस दौरान 267 लोगों ने कोरोना का मात दी है। नए मामलों में मंडी में 60, कुल्लू में 43, कांगड़ा में 37, सोलन में 24, सिरमौर में 20, बिलासपुर और शिमला में 16-16, हमीरपुर में 15, ऊना में 12, चंबा में आठ, किन्नौर व लाहुल-स्पीति में पांच-पांच संक्रमित शामिल हैं।

Tags

Next Story