HP: स्वास्थ्य विभाग ने 36 साल पहले मर चुके व्यक्ति का लिया कोरोना सैंपल, जानें क्या है पीछे की वजह

हिमाचल प्रदेश से स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 36 साल पहले दुनिया छोड़ चुके युवक का भी सैंपल ले लिया। स्वास्थ्य विभाग ने इस बात का मैसेज घर वालों के मोबाइल पर भी भेजा। स्वास्थ्य विभाग ने मैसेज में व्यक्ति को आइसोलेट होने की भी हिदायत दे दी और सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजने की भी बात कही। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यप्रणाली देखकर परिवार वाले चौंक गए।
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यप्रणाली के बाद कोरोना टेस्ट के आंकड़ों पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारों की माने तो घुमारवीं स्वास्थ्य विभाग की टीम एक दिसंबर को पडयालग पंचायत के गांव बाड़ी में सैंपल लेने के लिए गई थी। यहां गांव के लोगों के सैंपल लिए थे। बाड़ी गांव में पहले एक कोरोना का मामला आने के बाद इस गांव के लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें एक परिवार से मदनलाल, उनकी पत्नी और बेटे के भी सैंपल लिए गए। सैंपल लेने के बाद मदनलाल के फोन पर स्वास्थ्य विभाग ने संदेश भेजा, जिसमें मदनलाल के पिता प्रभुराम के सैंपल लेने की बात कही गई।
मैसेज देखकर परिवार के लोग हैरत में पड़ गए, क्योंकि मदनलाल के पिता प्रभुराम का देहांत हुए 36 साल हो चुके हैं। मदनलाल ने बताया कि शुक्रवार को उसके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं परिवार के सैंपल लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके मृतक पिता के सैंपल लेने का भी मैसेज उन्हें भेज दिया। इसमें उन्हें आइसोलेट होने की बात कही गई थी। मदनलाल ने स्वास्थ्य विभाग की इस गैरजिम्मेदाराना कार्यप्रणाली पर रोष जताया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यप्रणाली के बाद गांव में चर्चा का विषय बन गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS