हिमाचल में भारी बारिश का कहर, हमीरपुर में गिरा मकान लाखों का नुकसान

हिमाचल में बारिश का कहर जारी है। हमीरपुर जिले में तेज बारिश के चलते 3 कमरों का फ्लैट पोस्ट मकान ढहा गया। घर के मलबे में दबी बुजुर्ग को पड़ोसियों ने निकाला बड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला। अब 70 वर्षिय बुजुर्ग विशनि देवी अस्पताल में है उपचाराधीन हैं। मलबे में दबने से उनकी बाजू टूटी गई है और सिर में गहरी चोट लगी है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। परिवार बीपीएल राशन कार्ड से संबंध रखता है।
पीड़ित परिवार ने हमीरपुर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मकान गिरने से लगभग 2 से तीन लाख का नुकसान हुआ है। गरीब परिवार पर काेरोना के बाद अब बारिश आफत बनकर बरसी है। पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुुहार लगाई है। जिससे पहले की तरह गुजर बसर हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS