अटल टनल और सोलांगनाला में भारी बर्फबारी, सड़क पर फंसे 500 से अधिक सैलानी

अटल टनल और सोलांगनाला में भारी बर्फबारी, सड़क पर फंसे 500 से अधिक सैलानी
X
हिमाचल घुमने गए सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों हो रही जबरदस्त बर्फबारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद अटल टनल के दक्षिण भाग और सोलांगनाला के पास सड़क पर 500 से अधिक सैलानियों के फसने की खबर है।

हिमाचल घुमने गए सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों हो रही जबरदस्त बर्फबारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद अटल टनल के दक्षिण भाग और सोलांगनाला के पास सड़क पर 500 से अधिक सैलानियों के फसने की खबर है।

यह जानकारी मनाली के एसडीएम रमन गरसांघी ने दी। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी ने सड़कों को बंद कर दिया है जिससे यातयात सुचारू से नहीं चल पा रहा है। पुलिस प्रशासन पर्यटकों को निकालने के हर संभव प्रयास कर रहा है।

जिला प्रशासन की तरफ से भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों को पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था इसके बावजूद सुबह के समय अटल टनल के साउथ पोर्टल और नॉर्थ फोटो की तरफ सैकड़ों पर्यटक वाहन गए थे जिसके बाद भारी बर्फबारी होने के चलते बर्फबारी के बीच पर्यटकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया था जिसके बाद पर्यटक वाहनों के भीतर फंसे हुए हैं ऐसे में स्थानीय प्रशासन के द्वारा पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

एसडीएम मनाली रमन घर संगी ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में करीब चौक के आसपास पर्यटक वाहन फंसे हुए हैं जिसमें सैकड़ों पर्यटक कोर्स क्यों किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और लोकल रेस्क्यू टीम की दर्जनों 4 वाई 4 वाहन रवाना कर दिए है। सोलंगनाला से अटल टनल के साउथ पोर्टेल में फंसे हुए सभी पर्यटकों को रेस्कयू किया जाएगा।

Tags

Next Story