अटल टनल और सोलांगनाला में भारी बर्फबारी, सड़क पर फंसे 500 से अधिक सैलानी

हिमाचल घुमने गए सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों हो रही जबरदस्त बर्फबारी रूकने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद अटल टनल के दक्षिण भाग और सोलांगनाला के पास सड़क पर 500 से अधिक सैलानियों के फसने की खबर है।
यह जानकारी मनाली के एसडीएम रमन गरसांघी ने दी। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी ने सड़कों को बंद कर दिया है जिससे यातयात सुचारू से नहीं चल पा रहा है। पुलिस प्रशासन पर्यटकों को निकालने के हर संभव प्रयास कर रहा है।
Due to heavy snowfall over 500 tourists stranded on the road between South Portal of Atal Tunnel and Solang Nalla in Manali. Efforts are being made to restore vehicular traffic and rescue stranded people: Raman Garsanghi, SDM Manali. #HimachalPradesh pic.twitter.com/G0HwhZR81s
— ANI (@ANI) January 2, 2021
जिला प्रशासन की तरफ से भारी बर्फबारी के चलते पर्यटकों को पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था इसके बावजूद सुबह के समय अटल टनल के साउथ पोर्टल और नॉर्थ फोटो की तरफ सैकड़ों पर्यटक वाहन गए थे जिसके बाद भारी बर्फबारी होने के चलते बर्फबारी के बीच पर्यटकों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया था जिसके बाद पर्यटक वाहनों के भीतर फंसे हुए हैं ऐसे में स्थानीय प्रशासन के द्वारा पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
एसडीएम मनाली रमन घर संगी ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में करीब चौक के आसपास पर्यटक वाहन फंसे हुए हैं जिसमें सैकड़ों पर्यटक कोर्स क्यों किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और लोकल रेस्क्यू टीम की दर्जनों 4 वाई 4 वाहन रवाना कर दिए है। सोलंगनाला से अटल टनल के साउथ पोर्टेल में फंसे हुए सभी पर्यटकों को रेस्कयू किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS