हिमाचल में अब पासपोर्ट की तरह घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस

हिमाचल में अब पासपोर्ट की तरह घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस
X
हिमाचल में अब ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट की तर्ज पर लोगों को घर बैठे मिलेगा। अब हिमाचल सरकार ने परिवहन विभाग सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दियाच है। जल्द ही शिमला और कांगड़ा जिला में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

हिमाचल में अब ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट की तर्ज पर लोगों को घर बैठे मिलेगा। अब हिमाचल सरकार ने परिवहन विभाग सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दियाच है।

जल्द ही शिमला और कांगड़ा जिला में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। सफलता मिलने के बाद इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने इसकी पुष्टि की है।

योजना के अनुसार आवेदक को परिवहन विभाग से लाइसेंस की फाइनल अप्रूवल मिल गई तो वह रसीद दिखाकर भी गाड़ी चला सकेगा। रसीद दिखाने पर पुलिस उसका चालान नहीं काट सकती। यह व्यवस्था 15 से 20 दिन तक रहेगी।

इस समयावधि के भीतर आवेदक को लाइसेंस की हार्ड कॉपी उपलब्ध करा दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस व्यवस्था से आवेदकों को एसडीएम और आरटीओ दफ्तरों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा।


Tags

Next Story