जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा ज्वालाजी, शिलान्यास के शुभ अवसर पर बांटे लड्डू

जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा ज्वालाजी, शिलान्यास के शुभ अवसर पर बांटे लड्डू
X
ज्वालामुखी मंडल भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष चमन पुंडीर, अध्यक्ष रजनीश थापा, महामंत्री विजय मेहता, शहरी युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम कपूर, न्यास सदस्य देशराज भारती आदि ने आज 5 अगस्त को भगवान श्री रामचंद्र की जन्मभूमि अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष्य पर पूरे शहर में लड्डू वांटे और जय श्री राम के उदघोष से ज्वालामुखी गुंजयमान हुआ।

ज्वालामुखी मंडल भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष चमन पुंडीर, अध्यक्ष रजनीश थापा, महामंत्री विजय मेहता, शहरी युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम कपूर, न्यास सदस्य देशराज भारती आदि ने आज 5 अगस्त को भगवान श्री रामचंद्र की जन्मभूमि अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष्य पर पूरे शहर में लड्डू वांटे और जय श्री राम के उदघोष से ज्वालामुखी गुंजयमान हुआ। पूर्व मण्डल अध्यक्ष चमन पुंडीर ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य पर ज्वालामुखी भाजपा के कार्यकर्ता ज्वालामुखी में लड्डू बांट कर भगवान श्री रामचंद्र के मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन की खुशी को बढ़ा रहे हैं उन्होंने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र किसी जाति किसी पार्टी या किसी धर्म विशेष के आराध्य नहीं है बल्कि वे सभी प्राणियों के आराध्य देव हैं।

उन्होंने भगवान श्री रामचंद्र के मंदिर निर्माण के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सभी सेवकों को इस मौके पर याद किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं जिन्होंने भगवान श्री रामचंद्र के मंदिर निर्माण के लिए कई त्याग किए और आज तक इस संघर्ष में अपने आप को झोंके हुए हैं ऐसे लोगों को दिल से नमन कर सम्मान दिया और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तथा राम मंदिर निर्माण की स्वीकृति देने वाले न्यायाधीशों को भी उन्होंने नमन किया जिनकी वजह से भगवान श्री रामचंद्र के मंदिर निर्माण का बरसों पुराना संघर्ष समाप्त हुआ और राष्ट्र भर में कई सालों से जिस घड़ी की प्रतीक्षा की जा रही थी वो घड़ी आज आयी है। हिन्दू राष्ट्र के लिए ये घड़ी कभी न भुला पाने का क्षण होगा देश मे राम मंदिर के साथ ही राम राज्य की भी स्थापना होगी।

Tags

Next Story