कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंसने से यातायात प्रभावित, पुलिस ने किया यातायात डायवर्ट

कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंसने से यातायात प्रभावित, पुलिस ने किया यातायात डायवर्ट
X
हिमाचल के सोलन जिले में कंडाघाट के समीप टिकरी मोड़ में कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंसने से पुलिस ने बेशक यातायात डायवर्ट कर दिया, लेकिन वैकल्पिक मार्ग संकरा होने के कारण एनएच पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है।

हिमाचल के सोलन जिले में कंडाघाट के समीप टिकरी मोड़ में कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंसने से पुलिस ने बेशक यातायात डायवर्ट कर दिया, लेकिन वैकल्पिक मार्ग संकरा होने के कारण एनएच पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। मंगलवार सुबह कंडाघाट बाजार पूरी तरह से जाम हो गया। यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस को यातायात बहाल के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। एसपी अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ मौके पर डटे हैं। मौके पर करीब तीन घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है। हाईवे को बहाल करवाने का काम जारी है।

एसपी और अतिरिक्त एसपी ने खुद यातायात को बहाल करने के लिए कंडाघाट चौक पर मोर्चा संभाला है। बता दें सोमवार रात को कालका-शिमला नेशनल हाईवे धंस गया था। इससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। हाईवे पर अचानक दरारें आने से यहां ट्रैफिक को रोक दिया गया था। पूरा ट्रैफिक वाया क्वारग डायवर्ट किया गया है। वाहनों को वाया क्वारग से होते हुए गांव टिक्करी, शिचड़ा होते हुए सिलहरी रोड से कंडाघाट भेजा जा रहा है, लेकिन मार्ग संकरा होने से जाम लग रहा है। इससे यात्रियों को दो से तीन किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है।

उधर, एनएच बंद होने के कारण शिमला के फागू तक ट्रैफिक जाम का असर दिख रहा है। सोलन-चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों को यहां रोका गया है। नारकंडा, रामपुर व किन्नौर हाईवे को नियंत्रण कक्ष के पास वनवे किया गया है। बड़ी संख्या में किन्नौर-शिमला से सेब लेकर दिल्ली व अन्य राज्यों को जा रहे ट्रक यहां फंसे हुए हैं। बसों समेत अन्य वाहन भी फंसे हुए हैं।


Tags

Next Story