कोरोना काल में बढ़ा कांगड़ा चाय का कारोबार, पिछले वर्ष की अपेक्षा हुई इस बार ज्यादा बिक्री

काेरोना काल को देखते हुए इस वर्ष धर्मशाला चाय उद्योग का उत्पादन पिछले वर्ष की अपेक्षा 15 हजार किलोग्राम अधिक है। पिछले वर्ष अब तक धर्मशाला चाय उद्योग ने 1.37 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ था, जबकि इस वर्ष अब तक 1.52 लाख किलोग्राम चाय उत्पादित की जा चुकी है और सीजन खत्म होने तक प्रबंधन को 1.65 लाख किलोग्राम उत्पादन की उम्मीद है। चाय उद्योग प्रबंधन की मानें तो सितंबर माह से बारिशें बंद हैं, ऐसे में यदि बारिशें होती रहती तो यही उत्पादन 1.85 लाख किलोग्राम तक पहुंच सकता था।
कोरोना काल में देश और हिमाचल प्रदेश में जहां हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। वहीं हिमाचल की कांगड़ा-टी का जमकर कारोबार हुआ। चाय उद्योग की बात की जाए तो इस उद्योग को कोरोना काल का लाभ मिला है। सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन यह सच है। क्योंकि असम और दार्जिलिंग में लॉकडाउन लंबा चलने के चलते वहां उत्पादन प्रभावित हुआ है, जबकि कांगड़ा घाटी के धर्मशाला चाय उद्योग की बात की जाए तो इन्हें समय पर अनुमति मिलने के साथ समय पर कार्य शुरू हुआ और चाय उद्योग को फायदा पहुंचा है। यही नहीं, पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्रति किलोग्राम चाय का रेट भी 50 रुपये अधिक मिल रहा है। विदेशों में जर्मनी और नीदरलैंड में 3 हजार किलोग्राम चाय भेजी गई है।
गौरतलब है कि कांगड़ा घाटी में उत्पादित होने वाली चाय की देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेशों में भी खासी मांग रहती है, हालांकि धर्मशाला चाय उद्योग प्रबंधन कोरोना की वजह से लॉकडाउन चिंतित था, लेकिन समय पर अनुमति मिलने से चाय उद्योग को लाभ पहुंचा है। यूं कहें कि कांगड़ा चाय देश और विदेश में काफी प्रसिद्ध है। यहां तक कि तर्क दिया गया था कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कांगड़ा टी असरदार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS