हिमाचल के राज्यपाल पहुंचे लाहुल-स्पीति, बर्फबारी का लिया आनंद

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहुल-स्पीति के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के समीप स्कीइंग करने का आनंद लिया। परिवार से साथ पहुंचे राज्यपाल ने कुल्लू-मनाली की वादियों के साथ अटल टनल रोहतांग को भी निहारा। जिला प्रशासन ने राज्यपाल का लाहुल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।
अटल टनल से लाहुल पहुंचे राज्यपाल ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़े टनल के नॉर्थ पोर्टल के साथ लाहुल की वादियों को निहारा। उन्होंने लाहुल घाटी को पर्यटन के लिए बेहतर बताया। इस दौरान जिला के अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने यहां पर कौशल विकास, ग्राम विकास टूरिस्ट गाइड, जैव-विविधता आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनजातीय जिले लाहौल स्पिति की समृद्ध संस्कृति व प्राचीन धरोहर को संजोए रखने व संरक्षण के लिए प्रयास किया जाना चाहिए।
साथ ही जंगली जड़ी-बूटियों से इलाके के लोगों की आर्थिकी बढ़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि पहले रोहतांग दर्रा बंद होने के कारण लाहुल-स्पीति शेष विश्व से 5 से 6 माह के लिए कट जाता था, लेकिन अब अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से पर्यटन की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को यहां के परंपरागत व्यंजन परोसे जाने चाहिए।
राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की भी अपील की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने व लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए ठोस नीति बनाई जाए। इससे पहले राज्यपाल के यहां पहुंचने पर उपायुक्त पंकज राय ने जिला की मशहूर थंका पेंटिंग महामहिम को भेंट की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त राजेश भंडारी सहित समस्त जिला अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS