हिमाचल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तत्काल प्रभाव से लागू , अब प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार की उम्मीद

हिमाचल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।मंगलवार की देर शाम राज्यपाल द्वारा मंजूरी मिलने के बाद से ही शिक्षा सचिव ने इसके संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अब हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इसे प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू करने के लिए 43 सदस्यों की एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
वहींराष्ट्रीय शिक्षा नीति, शिक्षा नीति लागू, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, खुशखबरी, खुशखबर, हिंदी में शिमला समाचार, हिंदी में नवीनतम शिमला समाचार, शिमला हिंदी समचार
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर टास्क फोर्स के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक को सदस्य सचिव नियुक्त किया। टास्क फोर्स में विभिन्न विभागों के सचिव, विश्वविद्यालयों के कुलपति और स्कूल-कॉलेजों के शिक्षकों को बतौर सदस्य शामिल किया है।
शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि टास्क फोर्स ने शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, वित्त, युवा और खेल सेवाएं और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और हायर एजूकेशन काउंसिल के अध्यक्ष, एचपीयू के अलावा क्लस्टर विवि मंडी, तकनीकी विवि हमीरपुर के कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, एससीईआरटी सोलन और डाइट शिमला के प्रिंसिपल भी सदस्य होंगे। मनोनीत सदस्यों में केंद्रीय विवि धर्मशाला के कुलपति सहित कई शिक्षकों और शिक्षाविदों को शामिल किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS