हिमाचल में कल से शुरू होगी रात्रि बस सेवा, ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुकिंग

हिमाचल पथ परिवहन निगम 12 और रूटों पर रविवार से रात्रि बस सेवा आरंभ करने जा रहा है। परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि सभी बसों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध है। पालमपुर-शिमला-पालमपुर बाया मंडी पालमपुर से शाम 6:45 पर चलेगी। यही बस शिमला से रात को नौ बजे चलेगी पालमपुर-भरमौर-कुगति बस वाया टांडा रूट पर पालमपुर से दोपहर 3:40 पर चलेगी। कुगति से शाम को 4:45 बजे बस का संचालन होगा नयाग्राम-होली-चंबा-फटाहार बस वाया जोत-चुवाड़ी रूट पर नयाग्रां से शाम 3:15 पर चलेगी। फटाहार से बस शाम चार बजे चलेगी बद्दी-जोगिंद्रनगर बस बाया स्वारघाट बिलासपुर रूट पर बद्दी से रात 9:30 पर चलेगी।
जोगिंद्रनगर से शाम 6:30 पर रवाना होगी बद्दी-चंबा बाया नालागढ़-स्वारघाट-भाखड़ा-ऊना-मुबारिकपुर-भरवाईं-चिंतपूर्णी-टैरेस-जसूर-नूरपुर-बनिखेत बस बद्दी से रात नौ बजे और चंबा से भी रात नौ बजे चलेगी त्रिलोकनाथ-धर्मशाला बस बाया केलांग-मनाली-मंडी-जोगिंद्रनगर-कांगड़ा रूट पर त्रिलोकनाथ से सुबह 7:15 पर और धर्मशाला से शाम छह बजे चलेगी।जाहलमा-रिकांगपिओ बस बाया मनाली-मंडी-सुंदरनगर-करसोग-रामपुर रूट पर जाहलमा सुबह 4:30 बजे चलेगी और रिकांगपिओ से शाम पांच बजे रिकांगपिओ-शिमला-हमीरपुर बस शाम 4:30 पर रिकांगपिओ से चलेगी।
हमीरपुर से यही बस दोपहर 12:30 बजे चलेगी झाकड़ी-हमीरपुर रूट पर बस झाकड़ी से सुबह 5:25 पर चलेगी और हमीरपुर से 5:10 पर रामपुर-चिंतपूर्णी बस रामपुर से शाम 3:45 पर और चिंतपूर्णी से 3:45 पर चलेगी शिमला-जसूर बस बाया बिलासपुर-हमीरपुर-ज्वालाजी-देहरा-टैरेस रूट पर बस शाम 7:20 पर शिमला से चलेगी और जसूर से शाम 5:40 पर चलेगी केलांग-शिमला बस केलांग से दोपहर 12:30 पर और शिमला से शाम सात बजे चलेगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS