अब कोरोना मरीजों को 10 दिन इलाज के बाद बिना कोरोना टेस्ट मिलेगी छुट्टी

हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बारे में पूछा कि मंत्री कोरोना से ठीक नहीं हुए हैं। पहले आईजीएमसी ले गए, वहां उनका इलाज ठीक से नहीं हुआ। वह आपके सहयोगी हैं, लेकिन उन्हें घर भेजा गया। किन कारणों से भेजा गया। अब भी उनकी रिपोर्ट अनिर्णायक है। बाहर यह धारणा है कि मंत्री सदन में आना ही नहीं चाहते हैं। मंत्री 14 दिन क्वारंटीन होने के बाद भी ठीक नहीं हुए।
कब आएंगे, कब सदन में उपस्थित होंगे, मालूम नहीं। यह सदन को बताया जाए। इस पर सीएम जयराम ठाकुर बोले कि मंत्री के स्वास्थ्य की चिंता सरकार की जिम्मेवारी है। उन्होंने आगे कहा - मेरी उनसे बात हो रही है। आज सुबह भी बात हुई। जब संक्रमित हुए तो अस्पताल में यह मन भी बना कि उन्हें होम आईसोलेशन में रखा जाए। डॉक्टरों के अनुसार उनमें लक्षण नहीं थे। बीपी के साथ सिरदर्द और तापमान भी था।
डॉक्टरों ने फिर कहा कि उन्हें होम आईसोलेशन में नहीं रखना चाहिए था। उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर अमल किया और अस्पताल भेजे गए। उसके बाद सात दिन बाद जब उनका टेस्ट हुआ तो वह फिर पॉजिटिव थे। वह डॉक्टरों की निगरानी में रह चुके थे। उन्होंने कहा कि वह घर जाते हैं, तो वह वहां आईसोलेशन में रह लेंगे। वहां स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
सीएम ने कहा कि अब तो आईसीएमआर के दिशा-निर्देश भी आ आ गए हैं कि 10 दिन के बाद बगैर टेस्ट के छुट्टी दी जा सकती है। सात दिन के इलाज के बाद बिना टेस्ट के भी भेजा जा सकता है। सीएम ने कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां आज हैं, उनमें जो भी किया जा सकता है, किया जा रहा है। आने वाले वक्त में हम बहुत सी चीजों को लेकर सतर्कता कर रहे हैं। बहुत से लोगों का संक्रमित होना हमारे लिए चिंता का विषय है। जहां तक मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी का मामला है, वह स्वस्थ हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS