हिमाचल: अब कर्मचारियों को जीपीएफ पर मिलेगा 7.1 फीसदी ब्याज

हिमाचल: अब कर्मचारियों को जीपीएफ पर मिलेगा 7.1 फीसदी ब्याज
X
एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ और इस तरह के अन्य फंड की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। हिमाचल के वित्त विभाग ने इस बारे में निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को जारी कर दिए हैं।

एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ और इस तरह के अन्य फंड की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। हिमाचल के वित्त विभाग ने इस बारे में निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। पिछली तिमाही में भी यही ब्याज दर थी। प्रदेश में विभागों, निगमों, बोर्डों आदि के कर्मचारियों के लिए यही ब्याज दर देय होगी।

वहीं अगर कर्मचारी चाहें तो बीच में भी इस पैसे को जरूरत के समय निकाल सकता है। हाल ही में सरकार ने एक अप्रैल से 30 जून की तिमाही के लिए इसकी ब्याज दर में एकमुश्त 0.8 फीसदी की कटौती की थी।

इसके मुताबिक अप्रैल-जून 2020 तिमाही में ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। पहले यह 7.9 फीसदी था। यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे, रक्षा बलों की भविष्य निधि, इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररीज के कर्मचारियों के भविष्य निधि पर लागू होती है।


Tags

Next Story