हिमाचल में अब ऑनलाइन मिलेगी शादी समारोहों को मंजूरी, ऐसे करें आवेदन

हिमाचल में अब ऑनलाइन मिलेगी शादी समारोहों को मंजूरी, ऐसे करें आवेदन
X
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार ने सामाजिक समारोहों की अनुमति को लेकर ऑलनलाइन ओवदन किया जा सकता है। इसके लिए वेब पोर्टल covid.hp.gov.in पर अनुमति मांगी जा सकती है।

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार ने सामाजिक समारोहों की अनुमति को लेकर ऑलनलाइन ओवदन किया जा सकता है। इसके लिए वेब पोर्टल covid.hp.gov.in पर अनुमति मांगी जा सकती है। यह जानकारी उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने दी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शादी-ब्याह या अन्य किसी भी समारोह में सम्मिलित होते हुए मास्क अवश्य पहनें। सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।

ऋग्वेद ठाकुर कहा कि कोराना के बढ़ते खतरे के मध्य सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक कोराना की दवाई नहीं आ जाती सामाजिक गतिविधियों, सभाओं व एक जगह इकट्ठा होने वाले आयोजनों को टाल दें। इसके साथ ही कोराना से बचाव को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का ततपरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही कोराना के खिलाफ जारी इस जंग में विजय हासिल होगी।

Tags

Next Story