अब शादी समारोह में खाना बनाने वालों का भी होगा कोरोना टेस्ट, जिला प्रशासन ने लिया फैसला

अब शादी समारोह में खाना बनाने वालों का भी होगा कोरोना टेस्ट, जिला प्रशासन ने लिया फैसला
X
हिमाचल प्रदेश में अब शादी समारोह पर भी प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है। राजधानी शिमला सहित जिला में होने वाले शादी समारोह में जिला प्रशासन ने एक और सख्त फैसला लिया है।

हिमाचल प्रदेश में अब शादी समारोह पर भी प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है। राजधानी शिमला सहित जिला में होने वाले शादी समारोह में जिला प्रशासन ने एक और सख्त फैसला लिया है। प्रशासन ने शादी समारोह में खाना बनाने वाले सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं कहा गया है कि अब किसी भी तरह की लापरवाही जिला में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आपको बता दें कि जिला में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पूरे हिमाचल में शिमला जिला ही एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है, जहां पर सबसे ज्यादा संक्रमित मामले हैं। यही वजह है कि अब जिला प्रशासन ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिए है कि उनके क्षेत्र में जितनी भी शादी समारोह होते हैं, वहां पर सभी का डाटा रिकार्ड किया जाए, इसके साथ ही कितने कुक वहां पर खाना तैयार करेंगे, लोगों को सर्व करेंगे उसका भी रिकार्ड रखा जाए। अहम यह है कि लोगों को खाना बनाने और परोसने वाले तमाम लोगों के कोविड टेस्ट रिपोर्ट जिला उपमंडल अधिकारी के पास जमा करवाना जरूरी होगा।

अगर उपमंडल अधिकारी की ओर से इस पर कोई लापरवाही बरती गई, तो उनको कारण बताओ नोटिस जारी होने के साथ ही नियमों के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। अभी तक जिला प्रशासन के पास पहुंची रिपोर्ट के मुताबिक रोजाना कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मंत्री शिमला क्षेत्र से शामिल हैं। रामपुर रोहडू नारकंडा में सबसे ज्यादा शादी समारोह में लोगों के जमा होने की बात सामने आई है। उपायुक्त ने साफ किया है कि जिला को अगर कोरोना वायरस से बचाना है, तो एहतियात बरतना जरूरी है।

Tags

Next Story