Himachal News: 11 दिन बाद खुला पपरोला बाजार, पांच दिन में 14 लोगों ने गंवाई जान

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बैजनाथ उपमंडल का पपरोला बाजार सोमवार को 11 दिन बाद खुला है। बाजार के खुलने के बाद जहां व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई। वहीं, बाजार में भी सुबह से ही ग्राहक आने शुरू हो गए थे। बता दें कि 27 नवंबर को प्रशासन ने पपरोला व उसके साथ लगते सभी पांच वार्ड को कंटेंमेंट जोन घोषित किया था। इसका मुख्य कारण यही था कि उस समय महज पांच दिन के अंतराल में पपरोला व उसके साथ लगते क्षेत्रों में 14 लोग अपनी जान गंवा चुके थे, साथ में कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही थी। अब प्रशासन ने सभी बंदिशें हटा ली हैं। उधर, व्यापारी वर्ग का कहना है कि बाजार में किसी भी ग्राहक को बिना मास्क के सामान नहीं दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा
आपको बताते चलें कि रविवार को प्रदेश में 553 नए मामले आए हैं। वहीं, राहत की बात यह रही कि 520 मरीज ठीक भी हुए हैं। नए मामलों की बात करें तो मंडी में 108, शिमला में 92, सोलन में 90, कांगड़ा में 63, कुल्लू में 48, बिलासपुर और चंबा में 38-38, हमीरपुर में 30, ऊना में 27, सिरमौर में 10, लाहुल-स्पीति में पांच और किन्नौर में चार मरीज शामिल हैं। मौतों की बात करें तो कांगड़ा और शिमला में चार-चार, मंडी जिला में दो और हमीरपुर में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 44958 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 8269 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 35923 मरीजों ने अब तक कोरोना महामारी को मात दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS