हिमाचल में शादी समारोह में आज से शामिल हो सकेंगे 100-100 लोग

हिमाचल में शादी समारोह में आज से शामिल हो सकेंगे 100-100 लोग
X
हिमाचल प्रदेश में सोमवार से शादी समारोहों, सियासी कार्यक्रमों और अंतिम संस्कार में 100-100 लोग शामिल हो सकेंगे। खेल, मनोरंजन गतिविधियां भी आयोजित की जा सकेंगी।

हिमाचल प्रदेश में सोमवार से शादी समारोहों, सियासी कार्यक्रमों और अंतिम संस्कार में 100-100 लोग शामिल हो सकेंगे। खेल, मनोरंजन गतिविधियां भी आयोजित की जा सकेंगी। राज्य आपदा प्रबंधन सेल की ओर से जारी आदेश सोमवार से लागू हो जाएंगे।

सेल के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शादी समारोहों के अलावा अंतिम संस्कार में भी 100 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के साथ इकटठा होने की अनुमति होगी। उचित दूरी समेत कोविड-19 प्रोटोकॉल के सारे नियमों का पालन करना अति आवश्यक होगा। ऐसा न करने की सूरत में कार्रवाई की जाएगी।


Tags

Next Story