पीएम मोदी का तीन अक्तूबर को अटल टनल के उद्घाटन के लिए हिमाचल आने का कार्यक्रम लगभग तय

पीएम मोदी का तीन अक्तूबर को अटल टनल के उद्घाटन के लिए हिमाचल आने का कार्यक्रम लगभग तय
X
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन अक्तूबर को अटल टनल के उद्घाटन के लिए आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। वह इसी बारे में चर्चा करने के लिए आज राजभवन गए थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन अक्तूबर को अटल टनल के उद्घाटन के लिए आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। वह इसी बारे में चर्चा करने के लिए आज राजभवन गए थे। उन्होंने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से इस बारे में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि पीएम के अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक वह तीन अक्तूबर को पहले मनाली आएंगे, उसके बाद लाहौल जाएंगे।

सीएम जयराम ठाकुर ने यह बात राजभवन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। पहले प्रधानमंत्री का सितंबर अंत में आने का ही कार्यक्रम था। मगर अब पीएमओ से तीन अक्तूबर को आने की मंजूरी दी है। हालांकि यह भी पीएम का संभावित कार्यक्रम ही होगा। सामरिक महत्व की यह सुरंग देश का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। करीब नौ किलोमीटर लंबी इस सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।


Tags

Next Story