हिमाचल: पुलिस ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा, काटे कई चालान

हिमाचल: पुलिस ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा, काटे कई चालान
X
हिमाचल के जवाली-कोटला में अवैध खनन का कार्य जाेर शोर से चल रहा है। लेकिन जवाली-कोटला पुलिस ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा है।

हिमाचल के जवाली-कोटला में अवैध खनन का कार्य जाेर शोर से चल रहा है। लेकिन जवाली-कोटला पुलिस ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा है। विभाग व पुलिस ने खड्डों में दबिश दो तो पाया की अवैध खनन का कार्य धड़लले से चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थ्ल का एक विडियो भी बनाया है। जिससे बाकी आरोपियों की भी पहचान की जाएगी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर मामल दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खनन विभाग ने जहां देहर खड्ड किनारे खनन कर रही जेसीबी को पकड़ा और 50 हजार रुपए का चालान काटा, तो वहीं कोटला पुलिस ने भी एक जेसीबी व टिप्पर को पकड़ा व जेसीबी का 50 हजार रुपए तथा टिप्पर का 7200 रुपए का चालान काटा। खनन विभाग व पुलिस के एक्शन से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। कोटला पुलिस ने भी जेसीबी चालक पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन माफियाओं में हलचल तेज हो गई है।

Tags

Next Story