हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से बढ़ा पौंग डैम का जलस्तर

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से बढ़ा पौंग डैम का जलस्तर
X
हिमाचल प्रदेश् में हो रही लगातार बारिश से ब्यास नदी पर मिट्टी की दीवार से बनाए गए एशिया के सबसे बड़े पौंग बांध का जलस्तर 1347 फुट पहुंच गया है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 8.55 फुट पानी कम है।

हिमाचल प्रदेश् में हो रही लगातार बारिश से ब्यास नदी पर मिट्टी की दीवार से बनाए गए एशिया के सबसे बड़े पौंग बांध का जलस्तर 1347 फुट पहुंच गया है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 8.55 फुट पानी कम है। मौजूदा समय में बांध में मात्र 29944 क्यूसिक पानी आ रहा है और बांध के बिजली घर की टरबाइनों के माध्यम से 3584 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि इस बार अनुमान से अधिक बारिश होने से पौंग बांध का जलस्तर बढ़ने से बांध का पानी छोड़ा जा रहा है।

बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर ने बताया कि पौंग बांध में भरपूर जलभराव होने से अब सारा साल पंजाब, हिमाचल, हरियाणा तथा राजस्थान के लिए सिंचाई सुविधा के लिए भरपूर पानी उपलब्ध रहेगा। इसी प्रकार बिजली उत्पादन भी भरपूर होगा, जो राष्ट्र समृद्धि के लिए सहायक रहेगा। एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने बताया कि लोगों को हिदायत दी गई है कि वे ब्यास किनारे न जाएं।

Tags

Next Story