कांगड़ा के जवाली में शराब के ठेके पर चली गोली, सेल्समैन की मौत

कांगड़ा के पुलिस थाना फतेहपुर के तहत ठेके पर सेल्जमैन की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ठेहड़ के गांव जखे दा लाहड़ के शराब ठेके के सेल्समैन की शुक्रवार देर शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सेल्जमैन की छाती में गोली लगी हुई थी। मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ केशू उम्र 33 साल निवासी सरेला पंचायत टकोली घिर्था के रूप में हुई है। ठेके पर ही सेल्जमैन के मर्डर के बाद यहां काफी भीड़ जमा हो गई और जमकर हंगामा भी हुआ।
हालात से निपटने के लिए पुलिस देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद रही। इसी बीच जानकारी मिली है कि ठेके में मृतक के चचेरे भाई की पार्टनरशिप है। शराब ठेके से कुछ ही दूरी पर पशु औषधालय के भवन के पीछे गोली चलने की आवाज आने पर जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो सेल्समैन की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने मौके पर देशी कट्टा बरामद कर लिया है। डीएसपी जवाली ओंकार चन्द ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS