HP: हिमाचल समेत देश भर में निर्मित 22 दवाओं के सैंपल फेल

हिमाचल प्रदेश में दवाओं के सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं। प्रदेश के अलावा, देश के दूसरे राज्यों की दवाओं के सैंपल भी जांच में खरे नहीं पाए गए हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) के ड्रग अलर्ट में इसका खुलासा हुआ है। सीडीएससीओ के अगस्त के ड्रग अलर्ट में देश भर की फेल हुई 22 दवाओं में हिमाचल के फार्मा उद्योगों की चार दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। इसमें औद्योगिक क्षेत्र ऊना की दो व कालाअंब के दो फार्मा उद्योगों की दवा शामिल हैं। सहायक दवा नियंत्रक ने इन चारों उद्योगों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक को रिकॉल कर लिया गया है। संगठन ने अगस्त माह में देश की कुल 843 दवाओं के सैंपल लिए थे और इनमें 821 दवाओं के सैंपल मानकों पर खरे उतरे हैं। 22 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं।
फेल हुए सैंपलों में हिमाचल में बनने वाली चार दवाओं के सैंपल भी शामिल हैं। इसमें सिरमौर जिले के कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के ओगली स्थित डिजिटल विजन कंपनी की एसीक्लोविर टैबलेट (हर्पाईवीर-800) बैच नंबर डीवीटी197055, औद्योगिक क्षेत्र ऊना के मैसर्ज हॉस्टस बायोटेक कंपनी का आइसोप्रोफाइल हैंड सैनिटाइजर बैच नंबर 231एच व हैंड सैनिटाइजर बैच नंबर 247 एच, कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर जटां में बैक्टीरियल इंफेक्शन के लिए दी जाने वाली एंटीबायोटेक सिफिक्सीम डिस्प्राइब बैच नंबर एफबीटी19-186बी की दवा के सैंपल फेल हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS