हिमाचल: 16 अक्टूबर से खुल सकते हैं स्कूल, स्कूलों को दिए साफ सफाई के निर्देश

हिमाचल में 15 अक्तूबर के बाद स्कूल खुलने लगभग तय हो गए हैं। ऐसे में सरकार ने सभी स्कूलों को साफ सफाई के निर्देश जारी किए हैं। 16 अक्तूबर से स्कूल में कक्षाएं क्रमवाइज शुरू हो सकती है। इसको लेकर सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि रोज स्कूलों को सेनेटाइज किया जाए। इसके साथ ही जब 16 अक्तूबर से स्कूलों में क्रम वाइज कक्षाएं शुरू हो सकती है, तो इसको लेकर भी सरकार ने अभी से ही स्कूलों को पुख्ता प्रबंधन करने को कहा है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए जो एसओपी तैयार की है, उसमें भी यह बताया गया है कि रोज स्कूल परिसर व क्लासरूम को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को मास्क भी रखने होंगे, ताकि अगर कोई छात्र मास्क घर भूल गया है, या फिर फट गया तो छात्रों को मास्क मुहैया करवाना होगा। फिलहाल शिक्षा विभाग ने एसओपी तैयार कर शिक्षा विभाग को दे दी है। बताया जा रहा है कि स्कूल में छात्रों को ग्रुप में नहीं बिठाया जाएगा। हर आधे घंटे बाद छात्रों को हाथ धोने के लिए भेजा जाएगा।
फिलहाल सरकार ने सभी स्कूलों को अभी से संक्रमण से निपटने को लेकर तैयार रहने को कहा है। वहीं, छात्रों को कितनी संख्या में पहले चरण में बुलाना है, इस पर भी अभी से प्लान तैयार करने को कहा है। सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूल व कालेजों को सेनेटाइज करने की प्लानिंग कर ली है। इसके साथ ही लगभग 650 शिक्षण संस्थान जो संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे, उनको भी पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया है। सभी स्कूल व कालेज संस्थागत क्वारंटीन सेंटर से फ्री हो गए हैं।
फिलहाल सरकार के आदेशों के बाद स्कूलों की सेनेटाइजेशन को लेकर शिक्षा विभाग ने जिला उपनिदेशक को भी आदेश जारी किए हैं। इस दौरान विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि स्कूलों में छात्रों की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शौचालयों की साफ- सफाई और हैंडवॉश तक की सुविधा मुहैया करवाने को लेकर प्रोपोजल तैयार किया जाए। फिलहाल राज्य के 18 हजार सभी सरकारी स्कूल व 150 के करीब कालेजों को रोज सेनेटाइज किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS