Himachal Corona Updates: हिमाचल में सात और कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, शुक्रवार को आए 199 नए मामले

Himachal Corona Updates: हिमाचल में सात और कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, शुक्रवार को आए 199 नए मामले
X
Himachal Corona Updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17000 के पार पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को 7 और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस लगातार कहर बरपा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17000 के पार पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को 7 और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें दो मौतें शिमला जिला में, जबकि एक-एक मौत सिरमौर, कुल्लू, बिलासपुर, लाहुल-स्पीति एवं किन्नौर जिला हुईं हैं।

लाहुल में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। इन मौतों के साथ ही अब प्रदेश में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 240 तक पहुंच गया है। उधर, शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 199 नए मामले सामने आए हैं।

इनमें सबसे ज्यादा 39 केस शिमला जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 34, कुल्लू में 32, मंडी में 28, बिलासपुर में 22, सोलन में 12, सिरमौर में दस, चंबा में आठ, ऊना में सात, लाहुल-स्पीति में चार तथा हमीरपुर में तीन मामले सामने आए हैं।

इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 16977 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि शुक्रवारको 277 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 13861 हो गई है। हालांकि इसके बावजूद प्रदेश में अब भी कोरोना के 2856 एक्टिव मरीज हैं।



Tags

Next Story