Accident News: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, हादसे में तीन की मौत

Accident News: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, हादसे में तीन की मौत
X
Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देर रात एक गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। इस हादसे में गाड़ी में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में देर रात एक गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। इस हादसे में गाड़ी में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के कारणों की पता नहीं चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक हादसा शनिवार देर रात को हुआ। अप्लाइड फॉर गाड़ी पोक्टा गांव की ओर जा रही थी। इसी बीच गाड़ी भोलाड़ संपर्क मार्ग के पास गहरी खाई में लुढ़क गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। इनकी मौके पर ही मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतकों के शवों को खाई से निकाला।

मृतकों की पहचान अरुण कुमार (32) पुत्र केसर सिंह गांव भोलाड़ (जुब्बल), रामलाल (40) पुत्र बलीराम गांव भोलाड़ (जुब्बल) तथा नरेंद्र (52) निवासी नेपाल के रूप में हुई है।पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए हैं। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात को हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story