कोराेना वायरस के कारण 150 साल में पहली बार नहीं होगा श्री गुग्गा माड़ी मेला

हिमाचल में कोविड-19 महामारी के चलते 150 वर्षो में पहली बार ऐसा होगा, जब सुबाथू का ऐतिहासिक श्री गुग्गा माड़ी मेला नहीं हो पाएगा। जिला सोलन के छावनी क्षेत्र सुबाथू में चार दिन तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले का आज टमक पूजन के साथ आगाज़ होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार यह मेला नहीं हो पाएगा।
हालांकि इस बार भी श्री गुग्गा माड़ी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हालांकि श्रद्धालुओं को मंदिर में आने की अनुमति नहीं मिल सकेगी। मेला कमेटी के प्रधान रवि शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है की सरकार के आदेशों का पालन करे और घरों से ही बाबा के चरणों में हाजिरी भरे। वहीं, गुग्गा माड़ी कमेटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 51 हजार धन राशि भी भेंट की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS