हिमाचल में अब तक 10335 लोग कोरोना से संक्रमित, एक्टिव मामले 3600 से पार

हिमाचल में अब तक 10335 लोग कोरोना से संक्रमित, एक्टिव मामले 3600 से पार
X
हिमाचल में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में अब कोरोना के मामले 10335 हो चुके हैं। बीते एक सप्ताह से यह वायरस ढाई से तीन सौ लोगों को चपेट में ले चुका है। प्रदेश में कोरोना से करीब 10 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।

हिमाचल में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में अब कोरोना के मामले 10335 हो चुके हैं। बीते एक सप्ताह से यह वायरस ढाई से तीन सौ लोगों को चपेट में ले चुका है। प्रदेश में कोरोना से करीब 10 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।

एक्टिव मामलों का ग्राफ 3600 से पार हो गया है। प्रदेश में बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना सामुदायिक संक्रमण की प्राथमिक अवस्था में है। आने वाले दिनों में यह संक्रमण ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में लेगा। अगर बीमारी के प्रति लापरवाही बरती गई तो यह खतरनाक हो सकती है।

चेतावनी दी गई है कि लोग खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत जैसी बीमारी को हल्के में न लें। यह कोरोना भी हो सकता है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने का आह्वान किया है।


Tags

Next Story