ससुराल आए युवक की संदिग्ध मौत, ससुर ने जमाई के परिवार वालों पर लगाए गंभीर आरोप

हिमाचल प्रदेश के बल्ह क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के त्रांबी गांव में एक व्यक्ति की अपने सुसराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनिल कुमार (30) पुत्र जमनादास गांव मकरुज डाकघर झंडूता तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मृतक अपने सुसराल त्रांबी आया हुआ था, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला जहर खाकर आत्महत्या करने का लग रहा है।
हालांकि पुलिस भी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करने में लगी हुई है। उधर, मृतक की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में सुसराल पक्ष के लोगों को शामिल होने नहीं दिया गया। ससुराल पक्ष का आरोप है कि त्रांबी से गए लोगों को जबरन श्मशानघाट से भगा दिया गया और मृतक की पत्नी को भी साथ भेज दिया गया। इससे इस मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के ससुर ने अपने जमाई के परिवार वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक की शादी करीब अढ़ाई साल पूर्व हुई थी तथा अपने पीछे अपनी पत्नी व डेढ़ वर्षीय बेटी छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि अनिल कुमार ने सोमवार सायं कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था। तबीयत बिगड़ती देख ससुराल पक्ष के लोग उसे सीएचसी रिवालसर ले गए, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए नागरिक अस्पताल मंडी भेज दिया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS