हिमाचल: 7 जिलों के डीसी सहित 21 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 7 जिलों के डीसी समेत कुल 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें शिमला, ऊना, किन्नौर, बिलासपुर, लाहौल स्पीति, चंबा और हमीरपुर के डीसी को बदला गया है। अहम बात यह है कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आदित्य नेगी को डीसी शिमला बनाया गया है। इसके अलावा, रोहित जम्वाल को बिलासपुर, दुनी चंद राणा को चंबा, देबश्वेता बनिक को हमीरपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, ऊना जिले का प्रभार राघव शर्मा, किन्नौर का हेमराज बैरवा और पंकज राय लाहौल-स्पीति का नया डीसी बनाया गया है।
चंबा के पूर्व डीसी को विवेक भाटिया को हटाकर विशेष सचिव राजस्व एवं निदेशक पर्यावरण विज्ञान बनाया गया है। डीसी शिमला रहे अमित कश्यप को श्रम आयुक्त के साथ-साथ एमडी सामान्य उद्योग निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डीसी ऊना रहे संदीप कुमार को बिजली बोर्ड का निदेशक कार्मिक, डीसी किन्नौर गोपाल चंद को विशेष सचिव ऊर्जा, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को निदेशक ऊर्जा, डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल को एमडी एचपीएमसी के साथ-साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर बागवानी विकास सोसायटी शिमला, प्रबंध निदेशक एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड और एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डीसी लाहौल एवं स्पीति रहे कमल कांत सरोच को निदेशक टीसीपी लगाया गया है। इसके अलावा, श्रम आयुक्त रहे डॉ. एसएस गुलेरिया को रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटीज के साथ मंडलायुक्त कांगड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS