हिमाचल में 25 सीटर इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल आज, एक बार में चार्ज करने पर चलेगी 250 किमी

हिमाचल प्रदेश में आज 25 सीटर इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल होने जा रहा है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की यह बस अटल टनल रोहतांग से होकर इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल करने जा रहा है। गुरुवार को टनल से मनाली और केलांग के बीच इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल होगा। 25 सीटर इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल कामयाब होने के बाद निगम बस सेवा शुरू करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। एक बार में चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक बस करीब 250 किमी तक चलती है।
लाहौल घाटी में इन दिनों तापमान हिमाचल के अन्य जिलों की तुलना में बेहद नीचे चल रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक बस की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 250 किमी से कम दौड़ सकती है। ट्रायल के दौरान एचआरटीसी की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की टीम भी मौजूद रहेगी। घाटी के लोग भी इलेक्ट्रिक बस शुरू करने के पक्ष हैं। इससे जहां जनजातीय जिले में प्रदूषण कम होगा, वहीं मनाली से लाहौल जाने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी।
बहरहाल, निगम के ट्रायल पर सबकी निगाहें टिकी हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो के आरएम मंगल मनेपा ने कहा कि वीरवार को अटल टनल होकर मनाली से केलांग के लिए इलेक्ट्रिक बस ट्रायल के तौर पर चलेगी। अगर ट्रायल कामयाब रहा तो नियमित बस सेवा शुरू करने के लिए राज्य सरकार से मंजूरी ली जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS