नशेड़ियों का थाने में हंगामा, पांच आरोपी गिरफ्तार

नशेड़ियों का थाने में हंगामा, पांच आरोपी गिरफ्तार
X
हिमाचल उपमंडल सुजानपुर की एक पंचायत में नशा करने को लेकर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना सुजानपुर में बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान युवक आपस में उलझने लगे और खूब हंगामा किया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।

हिमाचल उपमंडल सुजानपुर की एक पंचायत में नशा करने को लेकर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना सुजानपुर में बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान युवक आपस में उलझने लगे और खूब हंगामा किया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि शनिवार को उपमंडल सुजानपुर की एक पंचायत में कुछ युवक नशा करके सार्वजनिक स्थान पर हो हल्ला कर रहे थे, जिसकी शिकायत थाना में पहुंची।

मौके पर ही सुजानपुर पुलिस ने पहुंच कर एक युवक को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाकी युवक वहां से भाग गए। इसके बाद पुलिस ने उन युवकों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान एक-दूसरे के साथ उलझ गए और थाने में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

Tags

Next Story