हिमाचल में अब सेना भर्ती की प्रवेश परीक्षा एक नवंबर को होगी

सैनिक सामान्य ड्यूटी की भर्ती के लिए हिमाचल के बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना के चयनित उम्मीदवारों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा अब एक नवंबर को होगी। पूर्व में कोरोना महामारी के चलते प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 1 नवंबर को होगी। परीक्षा के दौरान कोरोना से बचाव को लेकर सभी नियमों का पालन करना होगा। नियमों की अनदेखी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल एन. सतीश कुमार ने बताया कि उक्त सामान्य प्रवेश परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा स्थल और स्थान बारे आवेदकों को उनकी पंजीकृत ई-मेल आईडी पर सूचित किया जाएगा। उन्होंने आवेदकों से अपील की है कि वे जेआईए की वेबसाइट में पंजीकृत अपनी ई-मेल आईडी को नियमित देखते रहें। चयनित अभ्यर्थियों के मौजूदा रोल नंबर अब बदल दिए जाएंगे और नए रोल नंबर परीक्षा स्थल पर ही उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर प्रवेश के लिए अपने साथ पुराने एडमिट कार्ड को अवश्य लाएं। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की है कि कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करें और परीक्षा के दौरान मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य होगा। निर्देशों की अनुपालना न करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS