Himachal Pradesh: मंडी में पीएम मोदी की रैली में बारिश ने डाली बाधा, PM बोले- अस्थिर सरकारों से देश ...

बारिश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी के दौरे (Mandi tour) को बाधित कर दिया है, जिसके चलते प्रधानमंत्री का यह दौरा रद्द (Tour Canceled) कर दिया गया है, लेकिन वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अस्थिर सरकारों के कारण देश आगे नहीं बढ़ सका। लेकिन अब देश में स्थिर सरकार है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) की तरह हिमाचल के लोगों ने भी संकल्प लिया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमें भारत के युवाओं पर भरोसा है। हिमाचल के युवा फिल्म, कला समेत हर क्षेत्र में आगे हैं। वही युवा शक्ति ने मान बढ़ाया है। पहाड़ी बाबा कांशीराम ने सिर ऊंचा किया। प्रियंका व अन्यों ने खेल के मैदान में नाम कमाया। भाजपा (BJP) में युवाओं का प्रतिनिधित्व सबसे ज्यादा है। यही नहीं स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल की बड़ी भूमिका है।
देश की जनता हिमाचल के युवाओं पर ज्यादा भरोसा करती है। जैसे-जैसे भारत का गौरव बढ़ रहा है, दुनिया जानने की कोशिश कर रही है। पीएम ने कहा कि मिली-जुली सरकारों ने देश का नुकसान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के बेटे-बेटी स्टार्टअप फंड, आत्मनिर्भर भारत फंड का पूरा उपयोग कर रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में देश में उच्च शिक्षा के लिए कई संस्थान शुरू किए गए हैं।
पर्यटन क्षेत्र जो अमृत काल में भारत की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को बड़ा बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं विदेशी मेहमानों से मिलता हूं तो उनके लिए हिमाचल के उत्पादों को लेकर जाता हूं। ताकि पूरी दुनिया को हिमाचल के हुनर के बारे में पता चले। यहां का पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। हिमाचल के पर्यटन को कोरोना की मुश्किल से जल्द से जल्द उबारने के लिए जिस तरह से टीकाकरण अभियान चलाया गया, उससे दुनिया भर के पर्यटकों को भरोसा दिया कि हिमाचल सेफ है।
मुद्रा योजना ने जिस तरह से उद्यमों को गति दी है वह अभूतपूर्व है। देश भर में मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के 19 लाख करोड़ बैंक ऋण दिए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन, एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर, फूड प्रोसेसिंग यूनिट और फुट टेस्टिंग लैब का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। यह हिमाचल के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS