हिमाचल पुलिस ने आठ घंटे में सुलझाई कार चालक की हत्या की गुत्थी, चार आरापी दबोचे

हिमाचल पुलिस ने आठ घंटे में सुलझाई कार चालक की हत्या की गुत्थी, चार आरापी दबोचे
X
धर्मशाला-शिमला एनएच पर कंदरौर के पास सोमवार देर रात पांच लोगों ने तेजधार हथियारों से एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी। आरोपी उसी टैक्सी को लेकर फरार हो गए। एक ट्रक चालक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

धर्मशाला-शिमला एनएच पर कंदरौर के पास सोमवार देर रात पांच लोगों ने तेजधार हथियारों से एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी। आरोपी उसी टैक्सी को लेकर फरार हो गए। एक ट्रक चालक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने आठ घंटे के अंदर आरोपियों को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो जम्मू, एक हरियाणा और एक दिल्ली का है।

पांचवें आरोपी का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार देवेंद्र सिंह ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने पुलिस को बताया कि जब वह ट्रक में सीमेंट लोड करके दाड़लाघाट से सुजानपुर जा रहा था, उसी दौरान सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे देलग से आगे और कंदरौर चौक से थोड़ा पीछे सड़क किनारे खड़ी एक ऑल्टो कार में से एक व्यक्ति दौड़ता हुआ ट्रक के आगे आया। उसने उसे रुकने का इशारा किया।

उसने ट्रक की स्पीड धीरे की तो कंडक्टर साइड वाली खिड़की के साथ लटक कर वह व्यक्ति कहने लगा कि मुझे बचा लो। जैसे ही उसने ट्रक रोका तो उक्त व्यक्ति ट्रक के अंदर आ गया। उसने कहा कि पुलिस को फोन लगाओ और उसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गया। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस ट्रक चालक सहित घायल को जिला अस्पताल लेकर आई। वहीं पुलिस ने इसके बयान दर्ज किए।

एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान हरीश कुमार पुत्र सुंदर लाल गांव कांसी पट्टा, डाकघर निहाला कंडाघाट जिला सोलन के रूप में हुई है। बताया कि मृतक चार लोगों को टैक्सी में कंडाघाट से चिंतपूर्णी लेकर जा रहा था। उन्होंने खुद जाकर घटना स्थल का जायजा लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पानीपत पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। बिलासपुर पुलिस की टीम एएसपी अमित शर्मा की अगुवाई में आरोपियों को लाने के लिए पानीपत रवाना हो गई है।


Tags

Next Story