Himachal Pradesh: कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, पर्यटकों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत

Himachal Pradesh: कुल्लू में भीषण सड़क हादसा, पर्यटकों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रविवार की रात को भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। हादसे में 7 पर्यटकों की मौत (Tourist killed) हो गई, जबकि 10 घायल हो गए।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रविवार की रात को भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। यहां कुल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्थल जलोदी जोत घूमने गए 17 लोग हादसे का शिकार हो गए। बंजार के घायगी में पर्यटकों का टेंपो ट्रेवलर करीब 500 फीट खाई में गिर गया। हादसे में 7 पर्यटकों की मौत (Tourist killed) हो गई, जबकि 10 घायल हो गए।

घायलों को पहले बंजार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा देर रात आठ से नौ के बीच हुआ। कुल्लू के एसपी गुरदेव सिंह ( SP Gurdev Singh) के मुताबिक घटना बंजार घाटी के घियागी इलाके में एनएच-305 पर बीती रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। उन्होंने कहा कि 10 घायलों में से 5 घायलों को जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 5 का इलाज बंजार के एक अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि आईआईटी वाराणसी के छात्रों समेत कुल 17 पर्यटक यूपी नंबर टेंपो ट्रेवलर UP 14 HT 8242 की बुकिंग कर दिल्ली के मजनू टीला से कुल्लू आए थे। इनमें चार राज्यों के पर्यटक शामिल थे। रविवार की रात करीब नौ बजे जब ये पर्यटक जालोरी जोत से मुड़कर बंजार वापस आ रहे थे तो घ्यागी मोड़ के पास उतराई में ब्रेक नहीं मिलने से गाडी 500 फीट खाई में गिर गई। हादसे में गाडी के परखच्चे उड़ गए। चार पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रास्ते में तीन पर्यटकों की मौत हो गई।

वही बाकी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें खाई से बाहर निकाला और अपने वाहनों में बंजार अस्पताल ले गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बंजार अस्पताल में उनकी हालत को देखते हुए कुल्लू और नेरचौक अस्पतालों (Nerchowk Hospitals) में रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुरेंद्र शौरी (Surendra Shourie) भी अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने घायलों को रेफर करने के लिए मनाली-चंडीगढ़ हाईवे को खुला रखने के निर्देश दिए। वही सुरेंद्र शौरी ने कहा कि वाहन में राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली जैसे कई राज्यों के यात्री सवार थे। विधायक ने अंधेरा होने के बावजूद बचाव अभियान चलाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों का धन्यवाद दिया है।

Tags

Next Story