कोविड-19: हिमाचल में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 31 कोरोना पॉजिटिव मिले

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को सीएपीएफ के दो जवानों सहित 31 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,172 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के कारण 10 मौतें हुई हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के हर जिले में मामले आ रहे हैं। सबसे प्रभावित जिलों में कांगड़ा है जहां 300 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। हमीरपुर जिले में 271 मरीज हैं। बिलासपुर में 51, चंबा में 59,किन्नौर में 35, कुल्लू में 8, लाहौल-स्पीति में 4, मंडी में 38, शिमला में 55, सिरमौर में 41, सोलन में 175 और ऊना में 134 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर ब्रेक नहीं लग रहा है। वीरवार की तरह शुक्रवार को भी यहां पर कोरोना संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए। सोलन जिले में 16, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला जिलों मे 3-3, कांगड़ा जिले में 2, चंबा, किन्नौर, कुल्लू और ऊना जिले में एक-एक मामला नया आया है। इस प्रकार राज्य में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1171 पहुंच गया है। इनमें से 872 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब 275 मामले एक्टिव हैं। सोलन जिले में शुक्रवार को एक साथ 16 मामले आए हैं। इनमें 9 मामले सोलन सिटी के हैं।
कुल्लू में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला आया है। सीआरपीएफ श्रीनगर में सेवारत कुल्लू का 42 वर्षीय संक्रमित सैनिक चार जुलाई को छुट्टी पर आया था और क्वारंटीन था। उसे अब कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है। जिला कोविड सर्विलांस अधिकारी डॉ. सत्यव्रत वैद्य ने पुष्टि की है। किन्नौर में भी एक और पॉजिटिव मामला आया है। कोलकाता से जंगी में ट्रांसमिशन टावर कंपनी में काम करने आया 19 साल का युवक पॉजिटिव पाया गया है। इसे कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS