हिमाचल में आए 37 नए पॉजिटिव मामले, कोरोना पीडि़तों की संख्या हुई 1457

हिमाचल में आए 37 नए पॉजिटिव मामले, कोरोना पीडि़तों की संख्या हुई 1457
X
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 16 मामले सोलन जिला के हैं। पिछले आठ दिन से सोलन में कोरोना मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 16 मामले सोलन जिला के हैं। पिछले आठ दिन से सोलन में कोरोना मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा जिला कांगड़ा के छह, सिरमौर के पांच, ऊना के चार, शिमला और हमीरपुर के दो-दो, कुल्लू व मंडी का एक-एक मामला शामिल है। जिला कांगड़ा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मां, बेटी व बेटा की ट्रैवल हिस्ट्री चंडीगढ़ की है, जो कि 13 जुलाई को कांगड़ा जिला के थुरल लौटे हैं। प्रदेश में कोरोना के नए मामले आने के बाद कोरोना पीडि़तों की संख्या 1457 हो गई

है। प्रदेश में शनिवार को 19 लोग ठीक हुए। इस तरह राज्य में अब तक 1030 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 401 रह गई है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 2545 सैंपल भेजे गए। इनमें सबसे ज्यादा सोलन जिला के 509 सैंपल शामिल है। इसके अलावा बिलासपुर के 86, चंबा के 99, हमीरपुर के 165, कांगड़ा के 470 सैंपल लिए गए हैं।

किन्नौर का कोई भी सैंपल नहीं लिया गया है। इसके अलावा कुल्लू के 216, लाहुल से 13 सैंपल लिए गए है। मंडी जिला के 251 सैंपल भरे गए हैं। शिमला जिला के 278, सिरमौर के 245 और ऊना जिला के 213 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। हिमाचल में अब तक कुल एक लाख 13 हजार 129 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 11 हजार 393 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1030 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 401 है। हिमाचल में नौ लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

वहीं, बिलासपुर जिला में कोरोना संक्रमण के कुल 63 पीडि़तों में से 18 उपचाराधीन है। चंबा जिला में संक्रमितों की संख्या 78 है, जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 22 है। हमीरपुर जिला में कोरोना के 278 मामले हैं। इनमें से 11 मरीज कोविड सेंटरों में है। कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा 328 मामले हो चुके हैं। इनमें से 37 मरीजों का ईलाज चल रहा है। इसके अलावा किन्नौर में 39 मामले पॉजिटिव हो गए हैं, इनमें से 18 पीडि़त उपचाराधीन है।

कुल्लू जिला में 20 कोरोना पीडि़तों में से 13 उपचाराधीन है। लाहुल के चार मामले आए थे, जो सभी स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। मंडी जिला में 47 मामले कोरोना संक्रमितों के हैं, इनमें से 13 पीडि़त कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला जिला में कुल 71 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 25 कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। सिरमौर जिला में 58 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो चुके हैं। इनमें से 18 का इलाज चल रहा है। सोलन जिला में पीडि़तों का आंकड़ा 290 तक पहुंच गया हैं। इनमें से 171 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 154 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 37 कोविड सेंटरों में उपचाराधीन है।

Tags

Next Story