बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत, सात की हालत गंभीर

बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत, सात की हालत गंभीर
X
शिमला में शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। वहीं सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलाें में दो की हालत काफी नाजूक बनी हुई है।

शिमला में शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। वहीं सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलाें में दो की हालत काफी नाजूक बनी हुई है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार बोलेरो (एचपी 63 डी 2386) ठियोग के धर्मुपर से धामी शादी में बजंतरियों को लेकर जा रही थी, लेकिन सुबह करीब 4ः30 बजे बसंतपुर के समीप बलदेयां के स्वांक्यार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण तेज गति एवं लापरवाही माना जा रहा है। गाड़ी में चालक समेत नौ लोग सवार थे।

मृतकों की पहचान तिलक राम (48) पुत्र तुलाराम निवासी परलोग करसोग तथा चमन लाल (34) पुत्र यशपाल कंडी धर्मपुर ठियोग के तौर पर हुई है। नागरिक अस्पताल सुन्नी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं, वहीं घायलों में चार लोगों को आईजीएमसी भेजा गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर है। दो अन्य घायलों का सुन्नी अस्पताल में उपचार चल रहा है।चालक को हल्की चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही सुन्नी से अग्निशमन बल मौके पर पहुंचा तथा स्थानीय लोगों के साथ बचाव एवं राहत कार्य को अंजाम दिया। लगभग 200 मीटर ढलानदार जगह पर राहत कर्मियों को घायलों को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

कुछ लोग गाड़ी में तथा गाड़ी के नीचे फंसे थे। ढली से थाना प्रभारी राजकुमार तथा मशोबरा से एएसआई इंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों एवं मृतकों को बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी ढली ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में हरीश पुत्र तुलाराम धरोगड़ा, भीम सिंह, हेम कृष्ण, वीर सिंह, हेमराज तथा मेघ सिंह निवासी खनयोल करसोग एवं चालक महेश भोगड़ा निवासी धर्मपुर घायल हुए हैं।

Tags

Next Story