शिमला न्यूज: मास्क न पहनने पर पुलिस ने काटे 1500 चालान, 6 लाख तक का वसूला जुर्माना

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से बचने के लिए मास्क न पहने पर पुलिस का डंडा चला है। शिमला जिले में पुलिस ने धड़ाधड़ चालान काटे हैं। पुलिस ने चालान से बतौर जुर्माना 6 लाख 84 हजार रुपये वसूले हैं। पुलिस द्वारा चालान काटने का आंकड़ा सामने आया है।जिले में पुलिस ने अप्रैल से सितंबर तक बिना मास्क घूमने वाले 1539 लोगों के चालान किए हैं। शुरुआत में 100 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा था, लेकिन अब अब 500 रुपये का चालान काटा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शिमला जिले में 20 पुलिस थानों के अंतर्गत मास्क न पहनने वालों के चालान किए गए हैं। रामपुर थाना पुलिस ने सर्वाधिक 541 चालान काटकर 1.57 लाख जुर्माना वसूला है। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने 328 चालान कर 1.62 लाख की वसूली की है।
ठियोग में 122 लोगों के चालान काटकर 60 हज़ार रुपये, जुब्बल में 112 चालान काटे गए और 57 हज़ार रुपये जुर्माना, चिडग़ांव में 84 चालान के एवज में 42 हज़ार 500 जुर्माना, कोटखाई में 78 चालान, 39 हज़ार रुपये जुर्माना, न्यू शिमला में 49 चालान में 23500, रोहडू में 43 चालान में 28 हज़ार जुर्माना, कुमारसेन में 35 चालान से 35 हज़ार जुर्माना, ढली में 29 चालान किए गए हैं, 22 हज़ार जुर्माना, छोटा शिमला में 29 चालान, 14500 जुर्माना, कुपवी में 19 चालान से 9500, सुन्नी में 18 चालान से 9 हज़ार, ननखड़ी में 17 चालान से 6 हज़ार, चौपाल में 14 चालान से 7500 बालूगंज में 13 चालान से 6500, देहा व नेरवा में 4-4 चालान से 2-2 हज़ार, महिला थाना में 2 चालान से 1000 और झाकड़ी में 1 चालान से 500 रुपया जुर्माना वसूला गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS