हिमाचल के नाहन में मिले 10 और पॉजिटिव मामले, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1641 के पार

हिमाचल के नाहन में मिले 10 और पॉजिटिव मामले, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1641 के पार
X
हिमाचल के जिला सिरमौर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला से मंगलवार सुबह 10 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कल भेजे गए सैंपल में से 51 की रिपोर्ट आज आई। इसमें 41 की रिपोर्ट निगेटिव और 10 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

हिमाचल के जिला सिरमौर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला से मंगलवार सुबह 10 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कल भेजे गए सैंपल में से 51 की रिपोर्ट आज आई। इसमें 41 की रिपोर्ट निगेटिव और 10 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक 10 नए मामले पॉजिटिव आए हैं। संक्रमितों में दो आठ और 11 वर्षीय बच्चे ,पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल 80 सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1641 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 547 हो गए हैं। 1067 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 10 की मौत हो चुकी है। 15 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।

उधर, नालागढ़ से सोलन इलाज करने आई प्रसुता शिमला में कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद अस्पताल का लेबर रूम और ओटी को सील कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रसुता सोलन अस्पताल में अपना इलाज करने आई थी लेकिन बाद मे उसे शिमला रेफर कर दिया गया था। यहां पर वह कोरोना पॉज़िटिव निकली । इसकी जानकारी मिलने के बाद अब सोलन अस्पताल के लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया है।

Tags

Next Story