Medicine News: हिमाचल में बनी इन 6 दवाओं के सैंपल हुए फेल, कहीं आप तो नहीं कर रहे सेवन

केंद्रीय दवा नियंत्रक संगठन ने जून माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल में निर्मित छह दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। यह दवाएं बीबीएन, कांगड़ा व ऊना में निर्मित हुई हैं। इनमें एलर्जी, यूरिन, थाईराइड, एंटीबायोटिक व कैल्शियम की दवाएं शामिल हैं।
केंद्रीय दवा नियंत्रक संगठन ने इन दवाओं के बैच वापस मंगवा लिए हैं। दवा नियंत्रक संगठन ने इस बार 790 सैंपल लिए थे, जिनमें से देशभर में बीस सैंपल फेल हुए हैं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह का कहना है कि सभी बैच वापस मंगवा लिए गए हैं। फेल हुई दवाओं की बिक्री नहीं हो पाएगी।
हिमाचल में बनी दवाओं में निट्रोवेक्ट-100, ओडीटोन एमडी-8, थाईरोक्सीन सोडियम टैबलेट, एमोक्सलीन एंड पोटाशियम कैल्वोनेट, कैल्शियम एंड विटामिन डी3 के दो सैंपल फेल हुए हैं बता दें कि सोलन में बड़े पैमाने पर दवाओं का उत्पादन होता है। यहां दवा निर्माण के बाद एशिया में भी दवाओं की सप्लाई होती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS