हिमाचल में ऊना के डाक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध, ग्रेड-पे इंसेंटिव की मांग

हिमाचल में ऊना के डाक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर किया विरोध, ग्रेड-पे इंसेंटिव की मांग
X
हिमाचल में ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल के डाक्टरों ने युवा अनुबंधित डॉक्टरों के समर्थन में काले बिल्ले लगाकर विरोध शुरू कर दिया है। ऊना जिला संघ ने बताया कि मांगें मनवाने के लिए वे नौ तारीख तक काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन जताएंगे और अगर नौ तारीख तक हमारे इस मुद्दे को सुलझाया नहीं गया, तो 7 दिन के लिए 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की जाएगी।

हिमाचल में ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल के डाक्टरों ने युवा अनुबंधित डॉक्टरों के समर्थन में काले बिल्ले लगाकर विरोध शुरू कर दिया है। ऊना जिला संघ ने बताया कि मांगें मनवाने के लिए वे नौ तारीख तक काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन जताएंगे और अगर नौ तारीख तक हमारे इस मुद्दे को सुलझाया नहीं गया, तो 7 दिन के लिए 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू की जाएगी।

अगर फिर भी इस मुद्दे को नहीं सुलझाया गया, तो 16 तारीख के बाद पूर्ण बंद करने पर प्रदेश के सभी चिकित्सक मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

डाक्टरों ने कहा कि जब यह ग्रेड-पे इंसेंटिव पूरे प्रदेश के अनुबंधित कर्मचारियों को 2016 की अधिसूचना के बाद मिल रहा है और हमारे चिकित्सकों को भी मिल रहा था, तो अब ऐसी क्या स्थिति आन पड़ी कि इस करोना जैसी महामारी के बीच हमारे नौजवान युवा अनुबंधित डॉक्टर्स की सैलरी पर कैंची चलाई जा रही है और यह कटौती कम नहीं है पूरे 22 प्रतिशत है।

सरकार से गुजारिश है कि वह जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करे कि वे यह ग्रेड पे इंसेंटिव हमारे अनुबंधित डॉक्टर्स को देना जारी रखेंगे कि नहीं, नहीं तो हमें संघर्ष के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं दिख रहा।

Tags

Next Story