कल से बिजली के साथ शराब भी ग्राहकों को लगाएगी तगड़ा करंट, जाने वजह

कल से बिजली के साथ शराब भी ग्राहकों को लगाएगी तगड़ा करंट, जाने वजह
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में कल यानी एक अप्रैल से बिजली और शराब (Electricity and Alcohol) के दामों में बढोतरी हो जाएगी। आपको बता दें कि नगर निगम के बजट में शिमला में बिजली और शराब के दाम बढ़ाने का फैसला लिया था।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में कल यानी एक अप्रैल से बिजली और शराब (Electricity and Alcohol) के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी। आपको बता दें कि नगर निगम के बजट में शिमला में बिजली और शराब के दाम बढ़ाने का फैसला लिया था। यह अब लागू हो जाएगा। ऐसे में शहर में शराब (Liquor) के शौकीनों के साथ-साथ आम जनता को भी इसकी कीमत (Price) चुकानी पड़ेगी।

बजट में इसका हुआ था ऐलान

आपको बता दें कि शिमला नगर निगम के दायरे में शराब पर 2 रुपये से सेस बढ़ाकर 5 रुपये प्रति बोतल की दर से करने का फैसला किय गया है। वहीं, बिजली (Electricity) की प्रति यूनिट पर निगम ने 20 पैसे का सेस लगाया गया है। वहीं इससे पहले यह 10 पैसे था। इससे निगम को 1.75 लाख की अतिरिक्त आय होगी। शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) ने 2021-22 के लिए 222.41 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

टोल भी होगा महंगा

आपको बता दें कि कालका-शिमला एनएच (NH) पर सोलन जिले में कुमारहट्टी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब फ्लाईओवर से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। फोरलेन कंपनी ने प्रथम चरण परवाणू से चंबाघाट का 97 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। शेष कार्य एक सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है। पांच अप्रैल को इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के हवाले भी कर देगी और 15 अप्रैल से हिमाचल आने के लिए सनवारा टोल प्लाजा पर एंट्री फीस लगेगी। यह एंट्री फीस कितनी होगी। इस पर अभी विचार किया जा रहा है। वाहनों के लिए एंट्री फीस अभी निर्धारित नहीं की गई है।

Tags

Next Story