हिमाचल लोक सेवा आयोग कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को भी देगा परीक्षा का मौका

हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव और होम क्वारंटीन अभ्यर्थियों को भी राज्य लोकसेवा आयोग सितंबर और अक्तूबर में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने का मौका देगा। आयोग ने सितंबर और अक्तूबर की परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों से इसकी जानकारी मांगी है। कोरोना पॉजिटिव होने पर जिला प्रशासन की मदद से आयोग इन अभ्यर्थियों की परीक्षाएं लेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोरोना संकट के चलते किसी भी अभ्यर्थी से परीक्षा देने का हक नहीं छीना जाएगा।
सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि सितंबर और अक्तूबर में एचएएस, तहसील कल्याण अधिकारी, सहकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर और नगर निकायों में सचिव और कार्यकारी निदेशक के पदों के लिए परीक्षा होनी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अभ्यर्थी कोरोना पॉजिटिव है, होम क्वारंटीन है, कन्टेंमेंट जोन में है तो इसकी जानकारी आयोग को दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐेसे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की मदद से विशेष परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। कोरोना संकट के कारण किसी को भी परीक्षा में शामिल होने से महरूम नहीं रहने दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS