वैक्सीनेशन के मामले में हिमाचल पहले स्थान पर, सभी को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने राज्य में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) की पहली डोज (First Dose) लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। बात दें कि इसके मुकाबले समूचे देश में सिर्फ 48 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना की पहली डोल लगी है। रोचक बात यह है कि टीकाकरण (Vaccination) की इस तेजी में हिमाचल के आसपास कोई भी राज्य नहीं टिक रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट (Union health ministry report) के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 26 अगस्त तक 99.4 फीसदी लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है। राज्य में 18 साल से अधिक आयु के लोगों की 54 लाख 22 हजार आबादी दर्ज है।
वहीं इनमें 53 लाख 91 हजार 236 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहली डोज लगाई जा चुकी है। देश में 18 साल से अधिक आयु की कुल आबादी 94 करोड़ एक लाख 87 हजार मौजूद है। इनमें से अभी तक 45 करोड़ 18 लाख चार हजार 528 लोगों को ही वैक्सीन की पहली डोज लग पाई है। इसकी कुल प्रतिशतता 48.1 फीसदी है।
आपको बता दें कि वैक्सीनेशन अभियान में हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड दूसरे पायदान बना हुआ है। इस राज्य में 73 फीसदी आबादी को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं कुल 80 लाख 60 हजार का लक्ष्य है, 58 लाख 84 हजार वैक्सीनेट हो चुके हैं। इसी तरह केरल की 71 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।
वहीं गुजरात में 66 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। असम में 62 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 61.5 , मध्य प्रदेश में 61.1, देश की राजधानी दिल्ली में 58.6 फीसदी, राजस्थान में 58.5 प्रतिशत, कर्नाटक में 57.9 फीसदी, हरियाणा में 54.2 फीसदी, ओडिशा में 50, छत्तीसगढ़ में 49.2, आंध्र प्रदेश में 49.1 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS