हिमाचल में 2 दिनों में पहुंचे 10 हजार से अधिक सैलानी, कारोबारियों में खुशी का माहौल

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में छूट के बाद अधिक संख्या में सैलानी (Tourist) पहुंचना शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले दो दिनों में 10 हजार टूरिस्ट हिमाचल पहुंचे हैं। वहीं दो दिनों में हिमाचल जाने के लिए सैलानियों ने 17 हजार 836 अधिक लोगों ने प्रदेश में एंट्री (Entry) के लिए अप्लाई (Apply) किया है। सैलानियों के हिमाचल पहुंचने से कारोबारियों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि हिमाचल आने के लिए बुधवार को 10,345 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से 5717 लोग प्रदेश आए हैं। 1799 लोगों के आवेदन लंबित हैं। कांगड़ा में 1264, सोलन में 1182, शिमला में 511, बिलासपुर में 147, चंबा में 248, हमीरपुर में 325, किन्नौर में 47, कुल्लू में 873, लाहौल स्पीति में 50, मंडी में 378, सिरमौर में 195 व ऊना में 497 लोग पहुंचे है, वहीं मंगलवार को 7591 लोगों ने प्रदेश आने के लिए आवेदन किया था, इसमें से 4185 लोग हिमाचल पहुंचे हैं।
वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ने से लगातार टूरिस्ट शिमला, मनाली, चंबा, डलहौजी सहित तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स पर पहुंच रहे हैं। टूरिस्ट की संख्या बढ़ने से टूरिज्म कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। कोरोना संकट से यह सेक्टर बुरी तरह प्रभावित था। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए थे, लेकिन अब फिर से इस सेक्टर के पटरी पर लौटने की उम्मीद है।
पिछले 24 घंटे में आए 210 नए मामले
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है। बुधवार को चौबीस घंटे में केवल 210 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहीं, चार लोगों की जान गई है। सूबे में अब 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ बसे दौड़ रही हैं। बाजार भी शाम पांच बजे तक खोले जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS