जून की गर्मी से निजात पाना चाहते तो घूम आएं हिमाचल की ये वादियां, राज्य परिवहन विभाग दे रहा है यह सुविधा

बढ़ती गर्मी के बीच मैदानी एरिया के लोग सबसे ज्यादा निजात पाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे है। इनदिनों उनके लिए हिमाचल(Himachal) भी टूरिस्ट स्पॉट(Tourist Palace) बना हुआ है। जून माह में हिमाचल में टूरिस्टों की संख्या मे बहुत इजाफा हो रहा है। यहां सैलानी पहाड़ों की खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे देखते हुए हिमाचल सरकार (Himachal Goverment) ने भी सैलानियों के सैर सपाटे के लिए बसों की व्यवस्था की है। हिमाचल परिवहन की बसों से रोहतांग दर्रा और अटल टनल समेत 10 टूरिस्ट स्पॉट का सफर महज 600 रुपयें में कर सकते है।
हिमाचल परिवहन निगम(Himachal Transport Corporation) ने 15 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) की शुरूआत कर दी है। चार से पांच दिन में पांच और बसों की संख्या में इजाफा कर दिया जाएगा। मैदानों में पड़ रही तपतपाती गर्मी की वजह से टूरिस्टों की भीड़ उमड़ रही है। यहां से रोहतांग दर्रा मनाली और अटल टनल पर्यटकों को खूब लुभा रहा है। उधर, बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(National Green Tribunal) रोहतांग दर्रा तक वाहनों की संख्या भी कम कर दी है। अब गुलाबा बैरियर से रोहतांग दर्रा तक 1200 ही वाहनों को परमिट दिए जाएंगे। इनमें 800 पेट्रोल और 400 डीजल के होंगे।
कोरोना काल की वजह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें खड़ी हुई थी। 25 में से परिवहन विभाग 15 इलेक्ट्रिक बसों को रोहतांग दर्रा के लिए चला रहा है। परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि सैलानियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी वजह से जल्द ही 15 से बढ़ाकर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 20 कर दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS