हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, लैंडस्लाइड से कई रास्ते बंद, गाड़ियों को भी पहुंचा नुकसान

हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, लैंडस्लाइड से कई रास्ते बंद, गाड़ियों को भी पहुंचा नुकसान
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) कहर बरपा रही है। बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन (Landslide) से बाधित हो गईं हैं। वहीं राजधानी शिमला के कई भागों में पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) कहर बरपा रही है। बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन (Landslide) से बाधित हो गईं हैं। वहीं राजधानी शिमला के कई भागों में पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। प्रदेश में कई जगह भूस्खलन की आशंका भी जताई है।

प्रदेश के इन जिलों में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में रविवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 28 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। शिमला में 63.7, बिलासपुर 75.0, सुंदरनगर 20.0, नयनादेवी 46.6 पालमपुर 43.4, धर्मशाला में 15.6,मनाली 17.0 और कुफरी में 17.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। भारी बारिश से सेब तुड़ान भी प्रभावित हुआ है।

यहां हुआ भूस्खलन

राजधानी शिमला में देर रात से हुई भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ है। शहर में जगह-जगह हरे पेड़ उखड़ गए हैं। खलीणी के पास पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हो गई। कई घंटों तक टूटीकंडी और खलीनी की तरफ से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। पेड़ गिरने से कई जगह बिजली के खंभे टूट गए हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। उधर, विकासनगर में भी देवदार के दो पेड़ एक साथ गिर गए। इससे बिजली का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके भी गिरने का खतरा है। देर रात से ही इलाके में बिजली गुल है। शहर में कई जगह नालों का पानी और मलबा सड़कों पर आ गया।

बारिश से कई परियोजनाओं को पहुंचा नुकसान

कई सड़कें मलबा गिरने से बाधित हुई हैं। गिरि पेयजल परियोजना में फिर गाद आने से शिमला शहर के लिए पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। शहर में अभी ज्यादातर इलाकों में तीसरे दिन ही पानी दिया जा रहा है। वहीं, भारी बारिश से ढली बाईपास पर पत्थर गिरने का सिलसिला फिर शुरू हो गया। यह रुक-रुक कर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सफर खतरे से खाली नहीं है। वहीं छराबड़ा व हसन वैली में भी एनएच पर हल्का भूस्खलन की सूचना है। किन्नौर और ऊपरी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है।

Tags

Next Story