Himachal Weather: भारी बारिश और बाढ़ से हिमाचल में तबाही, कई सड़कें बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लैंडस्लाइड, बादल फटने, चट्टान खिसकने और सड़कें, पुल और मकान बह जाने की जानकारी लगातार सामने आ रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी राज्य में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अब तक राज्य के कई हिस्सों में इतनी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, बिलासपुर में 181 मिमी बारिश हुई, इसके बाद बर्थिन में 160 मिमी, शिमला में 132 मिमी, मंडी में 118 मिमी, सुंदरनगर में 105 मिमी, पालमपुर में 91 मिमी और सोलन में 77 मिमी बारिश हुई है। एहतियात के तौर पर शिमला, मंडी और सोलन जिलों में स्कूल और कॉलेज दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।
आईएमडी ने गुरुवार यानी आज भी भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, साथ ही 25 और 26 अगस्त के लिए येलो अलर्ट और नौ जिलों शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
#WATCH | Himachal Pradesh: Hundreds of vehicles stranded in the Kullu district after the Kullu-Mandi road got damaged due to rainfall (23.08) pic.twitter.com/nsmBCHBASl
— ANI (@ANI) August 24, 2023
200 से ज्यादा सड़कें अवरुद्ध होने के साथ, राज्य में अब कुल 530 सड़कें बंद हो चुकी हैं। ताजा लैंडस्लाइड के कारण शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ने वाला शिमला-कालका हाईवे 5 परवाणु के पास चौकी मोड़ के पास फिर से बंद हो गया। मंडी जिले में 213 सड़कें, शिमला में 58 और बिलासपुर में 50 सड़कें अवरुद्ध हैं।
बिजली आपूर्ति बाधित
लैंडस्लाइड की वजह से शहर की कई सड़कें भी बंद हो गईं, जिनमें महत्वपूर्ण टूटीकंडी-ढल्ली बाईपास भी शामिल है। मेहली जुंजा सड़क पर यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया था। लोक निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत करने में जुटा हुआ है ताकि जल्द से जल्द यातायात को बहाल किया जा सके। वहीं, कई जगह पर पेड़ों के टूट जाने से बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS