कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल नहीं पहुंच रहे सैलानी, होटल कारोबारी परेशान

कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल नहीं पहुंच रहे सैलानी, होटल कारोबारी परेशान
X
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के कारण दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले सैलानी अब हिमाचल नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे होटल कारोबारी (Hotel businessman) परेशान होने लगे हैं।

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के कारण दूसरे राज्यों से पहुंचने वाले सैलानी अब हिमाचल नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे होटल कारोबारी (Hotel businessman) परेशान होने लगे हैं। आलम यह है कि पिछले साल से मंदी की मार झेल रहे होटल व्यवसाय (Hotel business) की कमर इस बार भी कोरोना कर्फ्यू ने तोड़ दी है। कोरोना के कारण अब पर्यटक (Tourist) यहां आने से कतराने लगे हैं।

कसौली होटल संघ के अध्यक्ष रजिंद्र चोपड़ा का कहना है कि सरकार को इस संकट के समय इस ओर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इससे प्रदेश में लाखों लोग जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि पिछली बार सरकार ने इस व्यवसाय के लिए कुछ विशेष योजनाओं की घोषणाएं की थीं, पर वे धरातल पर नहीं उतार पाईं। अत: होटल व्यवसाय संघ का सरकार से अनुरोध है कि वह लोगों की सहायता के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएं, ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।

आपको बता दें कि प्रदेश में नए मामलों के साथ काफी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं। पर कोरोना डेथ (Corona Death) चिंता बनी हुई हैं। हिमाचल में एक मई से अब तक 28 हजार 057 नए मामले आए हैं। वहीं, 17 हजार 566 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। साथ ही 369 लोगों की जान गई है। पिछले तीन दिन में अब तक 9,738 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 1,014 मामले आए हैं।

वहीं 2,325 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक 36 लोगों ने दम तोड़ा है। शिमला (Shimla) में 9, कांगड़ा व सोलन में 6-6, मंडी में चार, सिरमौर में तीन, हमीरपुर, कुल्लू व ऊना में दो-दो, चंबा, किन्नौर में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 29 हजार 344 पहुंच गया है। अभी 30 हजार 543 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 96,911 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,853 है।

Tags

Next Story